Director Message
शिक्षा हमारे समाज की आत्मा है
जो कि एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी को दी जाती है।
शिक्षा राष्ट्र-निर्माण का महत्वपूर्ण साधन है। समाज के सम्यक् विकास के लिए शिक्षा अति आवश्यक है। भारतीय समाज शिक्षा के बल पर ही अपनी संस्कृति को संरक्षित रखते हुये सभ्यता के चरम सोपान को प्राप्त कर सकता है। समाज में व्याप्त बुराइयों का समापन एवं सामाजिक उन्नति शिक्षा और अनुशासन की बदौलत ही सम्भव है। एक आदर्श नागरिक बनने के लिए सभी को उच्च शिक्षा प्रदान करना नितान्त आवश्यक है। इसी ध्येय के अनुरूप इस महाविद्यालय की नींव रखी गयी। समस्त छात्र / छात्राओं को अनुशासन में रखकर सदाचरण का बोध कराना हमारा लक्ष्य है, इसके साथ ही सभ्य सुन्दर समाज के निर्माण एवं विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए महाविद्यालय परिवार सदैव प्रयासरत है। योग्य एवं कर्मठ प्रवक्ताओं द्वारा अध्यापन कार्य एवं खेल-कूद का आयोजन कर हम समस्त छात्र-छात्राओं को शारीरिक एवं मानसिक रूप से शक्तिशाली बनाना चाहते हैं, ताकि वे सामाजिक बुराइयों से लड़ सकें एवं एक आदर्श समाज की स्थापना कर सकें।
छात्र/छात्राओं के बहुमुखी विकास के लिए शान्ती सेवा ट्रस्ट द्वारा संचालित ओम प्रकाश मिश्र शिक्षण समूह के अन्तर्गत ओम प्रकाश मिश्र पी. जी. कॉलेज, ओम प्रकाश मिश्र इण्टर कॉलेज, शान्ती शिक्षण एवं प्रशिक्षण संथान (BTC), ओम प्रकाश मिश्र शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान (BTC) B.Ed, शान्ती (प्रा.) आई. टी. आई., ओपीएम कॉलेज ऑफ फार्मेसी, ओम इण्टर नेशनल स्कूल (अंग्रेजी माध्यम), ओम प्रकाश मिश्र विधि महाविद्यालय द्वारा विभिन्न पाठ्यक्रमों का संचालन किया जा रहा है।
हम समस्त छात्र / छात्राओं के बहुमुखी विकास के लिए उनमें सांस्कृतिक एवं सामाजिक चेतना, राष्ट्रीयता एवं अनुशासन, सत्यनिष्ठा, कर्मशीलता, न्यायप्रियता आदि विचार-भावना विकसित करने के लिए कटिबद्ध हैं। समन्वय एवं पारस्परिक सामंजस्य के आधार पर मानवीय मूल्यों को स्थापित करना ही हमारा अभीष्ट है। इस सन्दर्भ में प्रसाद की पंक्तियाँ कितनी समसामयिक तथा प्रासंगिक हैं।-